उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान - चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के कारण चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद जानें वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित
कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित

By

Published : Jan 1, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:20 AM IST

लखनऊ:राजधानी में मंगलवार को घने कोहरे और मौसम खराब होने के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं. इसकी वजह से विमान सेवाओं का संचालन अस्त-व्यस्त हो गया. लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं. दिल्ली का मौसम बेहद खराब होने की वजह से लखनऊ से दिल्ली आन-जाने वाली करीब 12 से अधिक उड़ानें विलंब रही.

कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित.

घने कोहरे के कारण रद्द हुई उड़ानें
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो कम विजिबिलिटी और घने कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द की गई हैं. सुबह करीब 6:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान, शाम करीब 4:00 बजे उड़ान भरी. वहीं लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की उड़ान शाम 5:30 बजे. अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान रद्द कर दी गई .

दिल्ली में सुबह 4:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली एयर इंडिया की उड़ान करीब डेढ़ घंटा देरी से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची. इसी तरह हैदराबाद से सुबह 8:30 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 1 घंटा देरी से , रियाद से सुबह 9:00 बजे यहां आने वाली फ्लाई नेक्स की उड़ान करीब 5 घंटे से भी अधिक देरी से पहुंची. श्रीनगर से अपराहन 3:15 पर लखनऊ पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 1 घंटा देरी से और शारजाह से सुबह 8:45 पर आने वाली इंडिगो की उड़ान सवा घंटा देरी से करीब 10:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: साल का सबसे ठंडा रहा 31 दिसंबर, 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान

इसी तरह लखनऊ से सुबह 5:00 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान करीब 2 घंटा देरी से 7:00 बजे यहां से रवाना हुई जबकि सुबह सुबह 8:10 पर पटना जाने वाली इंडिगो की उड़ान 10:50 पर पहुंची. सुबह 10:55 बजे कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान करीब सवा घंटे देरी से और अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की उड़ान पूर्वान्ह 11:00 बजे के बजाय दोपहर 12:00 बजे यहां से रवाना हो सकी. यही हाल यहां पूरे दिन रहा देर शाम तक ज्यादातर विमान का आना-जाना काफी लेटलतीफ रहा.

Last Updated : Jan 1, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details