उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! - लखनऊ का समाचार

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी हर स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. अखिलेश यादव भले ही अभी खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की बात से इंकार कर रहे हों. लेकिन अखिलेश यादव की कोर टीम के कई सदस्य चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.

मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार
मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार

By

Published : Nov 2, 2021, 4:01 PM IST

लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव में एसपी सुप्रीमो भले ही चुनाव न लड़ें. लेकिन अखिलेश यादव की कोर टीम के कई सदस्य चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. कई चेहरे चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर हर स्तर पर फीडबैक ले रहे हैं. आने वाले समय में जल्दी ही टिकटों की घोषणा की जाएगी.

अखिलेश यादव की कोर टीम के सदस्यों में मुख्य रूप से सुनील सिंह साजन, राजपाल कश्यप, आनंद भदौरिया जैसे चेहरे इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं. वहीं कोर टीम के सदस्य के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. वो समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अभिषेक मिश्र ने चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की है और बकायदा उन्होंने आवेदन भी किया है.

अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

इसके अलावा अखिलेश यादव की कोर टीम में शामिल उदयवीर सिंह, सुनील सिंह साजन, राजपाल कश्यप, राजेश यादव, आनंद भदौरिया भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी के कई सूत्रों का कहना है कि कौन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा या फिर विधान परिषद का चुनाव, इसको लेकर आखिरी फैसला पार्टी नेतृत्व और खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्तर पर किया जाएगा. हालांकि अखिलेश यादव के खुद चुनाव मैदान में उतरने को लेकर समाजवादी पार्टी के जो प्रमुख चेहरे हैं. उन सभी को चुनाव मैदान में उतारकर माहौल बनाने की कवायद के तहत प्रमुख नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की बात है. इनमें अखिलेश की कोर टीम के सदस्य भी चुनाव लड़कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार

इसे भी पढ़ें-Bypoll Results 2021 LIVE : पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर TMC की जीत

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद कहते हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है और जल्दी ही प्रत्याशियों की लिस्ट को घोषित करने का काम समाजवादी पार्टी में किया जाएगा. कई विधान परिषद के सदस्य भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. कौन प्रमुख शख्स विधान परिषद का चुनाव लड़ेगा या विधानसभा का चुनाव इसका आखिरी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्तर पर किया जाएगा. पार्टी नेता अपने-अपने स्तर पर अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details