लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव में एसपी सुप्रीमो भले ही चुनाव न लड़ें. लेकिन अखिलेश यादव की कोर टीम के कई सदस्य चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. कई चेहरे चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर हर स्तर पर फीडबैक ले रहे हैं. आने वाले समय में जल्दी ही टिकटों की घोषणा की जाएगी.
अखिलेश यादव की कोर टीम के सदस्यों में मुख्य रूप से सुनील सिंह साजन, राजपाल कश्यप, आनंद भदौरिया जैसे चेहरे इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं. वहीं कोर टीम के सदस्य के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. वो समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अभिषेक मिश्र ने चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की है और बकायदा उन्होंने आवेदन भी किया है.
इसके अलावा अखिलेश यादव की कोर टीम में शामिल उदयवीर सिंह, सुनील सिंह साजन, राजपाल कश्यप, राजेश यादव, आनंद भदौरिया भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी के कई सूत्रों का कहना है कि कौन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा या फिर विधान परिषद का चुनाव, इसको लेकर आखिरी फैसला पार्टी नेतृत्व और खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्तर पर किया जाएगा. हालांकि अखिलेश यादव के खुद चुनाव मैदान में उतरने को लेकर समाजवादी पार्टी के जो प्रमुख चेहरे हैं. उन सभी को चुनाव मैदान में उतारकर माहौल बनाने की कवायद के तहत प्रमुख नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की बात है. इनमें अखिलेश की कोर टीम के सदस्य भी चुनाव लड़कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.