लखनऊ: कानपुर से सपा-प्रसपा के कई वर्तमान और पूर्व पार्षदों ने बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. ये पार्षद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्षदों के मुताबिक प्रियंका गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है.
कांग्रेस के कानपुर से विधायक सुहैल अंसारी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पांच पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की. इस दौरान कई पूर्व पार्षदों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू मौजूद रहे. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभी पार्षदों और पूर्व पार्षदों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह सभी नेता मिलकर कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे.
पार्षदों का कहना है कि प्रियंका गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है. वहीं विधायक सुहैल अंसारी ने उम्मीद जताई कि कानपुर में कांग्रेस पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर मजबूती से उतरेगी. इन सभी नेताओं की कानपुर में मजबूत पकड़ है. ऐसे में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर मिलेगा.
ये नेता हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल-
कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी से कानपुर नगर निगम के पूर्व उपसभापति और पार्षद दल के नेता हाजी सोहैल अहमद, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जिला योजना समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य पार्षद और युवा नगर अध्यक्ष राशिद महमूद (शिब्बू अंसारी), समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद महेंद्र प्रताप सिंह (राजन), सपा से पूर्व पार्षद आबिद अली व सपा से पूर्व पार्षद राकेश साहू शामिल हैं.