लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटों पर प्रत्याशियों की नजदीकी अंतर से जीत हार हुई. पांच सीटे तो ऐसी ही रहीं जिनमें महज 300 वोटों के अंतर में ही जीत-हार का फैसला हो गया.
धामपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक राणा ने 203 वोटों के अंतर से सपा के नईमुल हसन को हराया. उनकी यह जीत प्रदेश की बेहद ही नजदीकी अंतर वाली जीत बताई जा रही है.
दूसरे नंबर पर कुर्सी विधानसभा है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साखेन्द्र प्रताप वर्मा ने समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा को 217 वोटों के अंतर से पटखनी दी.
बिजनौर की चांदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी से स्वामी ओमवेश ने भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती कमलेश सैनी को 234 वोटों के अंतर से हराया. उनकी यह जीत भी कम अंतर वाली रही.
बिजनौर की नहटौर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से ओम कुमार ने राष्ट्रीय लोक दल के मुंशी राम को 258 वोटों के नजदीकी अंतर से हराया.
रामनगर सीट पर समाजवादी पार्टी से फरीद महफूज़ किदवई ने भारतीय जनता पार्टी के शरद कुमार अवस्थी को 261 वोटों के अंतर से हराया.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली
ये प्रत्याशी भी कम अंतर से जीते
इसी तरह बड़ौत में भाजपा के कृष्णपाल सिंह मलिक 317 वोटों के अंतर से जीते. बिलासपुर सीट पर बेहद ही कांटे की लड़ाई में भाजपा के बलदेव सिंह औलख 307 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर पाए. दिबियापुर सीट पर सपा के प्रदीप यादव 473 वोटों से जीते. इसौली सीट पर सपा के मो. ताहिर खान ने 269 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इसके अलावा कई ऐसे प्रत्याशी रहे जिनकी जीत हार का अंतर एक हजार वोटों के अंदर ही रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप