लखनऊः लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इन सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे बड़े दलों ने पढ़े लिखे उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा व आशीष चंद्रा, सरोजनीनगर से डॉ. राजेश्वर सिंह व अभिषेक मिश्रा, ब्रजेश पाठक, पूजा शुक्ला, ललन कुमार, अनुराग भदौरिया जैसे प्रत्याशी भी हैं. इनमें कई पीएचडी होल्डर हैं तो किसी के पास एलएलबी की डिग्री है. कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो विदेश से पढ़कर आए हैं. जानिए किस सीट से कौन उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा है.
लखनऊ मध्य
- रविदास मेहरोत्राःसमाजवादी पार्टी (SP) के टिकट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) को इस सीट पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 2017 के चुनाव में ब्रजेश पाठक ने करीब 5 हजार वोटों से इन्हें हराया था. चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरे रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है. इससे पहले वह जयनारायण पीजी कॉलेज के छात्र रहे हैं. यहां से उन्होंने वर्ष 1975 में स्नातक की पढ़ाई की थी.
- आशीष चंद्राः बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं. 2005 में लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. उसके बाद इलिंगहैमर कॉलेज बेस्ट लंदन से पीजी डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
- नदीम अशरफः यह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1984 में पीजी की पढ़ाई की है.
- रजनीश गुप्ताः भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रजनीश गुप्ता ने 1992 में जेपी साहू इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की.
- सदफ जाफरःकांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही सदफ ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड की पढ़ाई की है.
बीकेटी - योगेश शुक्ला: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे योगेश शुक्ला ने 1974 में हाईस्कूल और 1976 में वृंदावन के हजारीमल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है.
- सलाउद्दीनः बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 1983 में हाईस्कूल और 1990 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की.
- ललन कुमारः कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बीबीएयू से एमबीए और आईआईएम लखनऊ से मैनेजमेंट डेवेलपमेट प्रोग्राम में अध्ययन किया है.
- गोमती यादवः सपा के प्रत्याशी गोमती यादव ने 1984 में जेएनपीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
लखनऊ कैंट - बृजेश पाठकःभाजपा के बृजेश पाठक लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. इन्होंने 1987 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.
- सुरेन्द्र सिंहः सपा के सुरेन्द्र सिंह ने 1978 में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की है.
- दिलप्रीत सिंह विर्कः कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इनके पास बीए की पढ़ाई की है.
- अनिल पाण्डेयः बसपा के इस प्रत्याशी के पास स्नातक की डिग्री है.
- अजय कुमारः आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार ने 1984 में लखनऊ के हीवेट पॉलीटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.
लखनऊ पूर्व - अनुराग भदौरियाः समाजवादी पार्टी के यह उम्मीदवार पीएचडी क्वालिफाइड है.
- आशुतोष टंडन गोपाल जीःभाजपा के आशुतोष टंडन ने 1980 में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
- मनोज तिवारीःकांग्रेस के मनोज तिवारी ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएएलएलएबी की डिग्री हासिल की है.
- आशीष सिन्हाःबसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2008 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.