उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, लखनऊ में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे... - Congress Latest News

लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. चलिए जानते हैं इन सीटों से चुनाव लड़ रहे सपा, कांग्रेस, भाजपा और बसपा के उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे हैं.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
जानिए, लखनऊ में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे...

By

Published : Feb 9, 2022, 2:32 PM IST

लखनऊः लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इन सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे बड़े दलों ने पढ़े लिखे उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा व आशीष चंद्रा, सरोजनीनगर से डॉ. राजेश्वर सिंह व अभिषेक मिश्रा, ब्रजेश पाठक, पूजा शुक्ला, ललन कुमार, अनुराग भदौरिया जैसे प्रत्याशी भी हैं. इनमें कई पीएचडी होल्डर हैं तो किसी के पास एलएलबी की डिग्री है. कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो विदेश से पढ़कर आए हैं. जानिए किस सीट से कौन उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा है.


लखनऊ मध्य

  • रविदास मेहरोत्राःसमाजवादी पार्टी (SP) के टिकट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) को इस सीट पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 2017 के चुनाव में ब्रजेश पाठक ने करीब 5 हजार वोटों से इन्हें हराया था. चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरे रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है. इससे पहले वह जयनारायण पीजी कॉलेज के छात्र रहे हैं. यहां से उन्होंने वर्ष 1975 में स्नातक की पढ़ाई की थी.
  • आशीष चंद्राः बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं. 2005 में लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. उसके बाद इलिंगहैमर कॉलेज बेस्ट लंदन से पीजी डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
  • नदीम अशरफः यह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1984 में पीजी की पढ़ाई की है.
  • रजनीश गुप्ताः भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रजनीश गुप्ता ने 1992 में जेपी साहू इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की.
  • सदफ जाफरःकांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही सदफ ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड की पढ़ाई की है.

    बीकेटी
  • योगेश शुक्ला: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे योगेश शुक्ला ने 1974 में हाईस्कूल और 1976 में वृंदावन के हजारीमल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है.
  • सलाउद्दीनः बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 1983 में हाईस्कूल और 1990 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की.
  • ललन कुमारः कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बीबीएयू से एमबीए और आईआईएम लखनऊ से मैनेजमेंट डेवेलपमेट प्रोग्राम में अध्ययन किया है.
  • गोमती यादवः सपा के प्रत्याशी गोमती यादव ने 1984 में जेएनपीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

    लखनऊ कैंट
  • बृजेश पाठकःभाजपा के बृजेश पाठक लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. इन्होंने 1987 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.
  • सुरेन्द्र सिंहः सपा के सुरेन्द्र सिंह ने 1978 में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की है.
  • दिलप्रीत सिंह विर्कः कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इनके पास बीए की पढ़ाई की है.
  • अनिल पाण्डेयः बसपा के इस प्रत्याशी के पास स्नातक की डिग्री है.
  • अजय कुमारः आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार ने 1984 में लखनऊ के हीवेट पॉलीटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

    लखनऊ पूर्व
  • अनुराग भदौरियाः समाजवादी पार्टी के यह उम्मीदवार पीएचडी क्वालिफाइड है.
  • आशुतोष टंडन गोपाल जीःभाजपा के आशुतोष टंडन ने 1980 में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
  • मनोज तिवारीःकांग्रेस के मनोज तिवारी ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएएलएलएबी की डिग्री हासिल की है.
  • आशीष सिन्हाःबसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2008 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: बीजेपी विधायक के रोड शो पर हमला, समर्थकों से मारपीट, देखें वीडियो...

लखनऊ उत्तर

  • पूजा शुक्लाः समाजवादी पार्टी की यह सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. 25 साल की उम्र में चुनावी मैदान में हैं. इनके पास परास्नातक की डिग्री है.
  • नीरज बोराः भाजपा के नीरज बोरा ने 1990 में कर्नाटक से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जनी की डिग्री और राजस्थान से एमबीए (एचआर) की डिग्री हासिल की है.
  • अजय कुमार श्रीवास्तवः कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. 2000 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
  • अमित श्रीवास्तव त्यागीः आम आदमी पार्टी के अमित श्रीवास्तव ने शिया पीजी कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की है.

    लखनऊ पश्चिम
  • अंजनी कुमार श्रीवास्तवः बीजेपी के प्रत्याशी अंजनी कुमार पेशे से व्यवसायी हैं. इनके पास पीजी की डिग्री है.
  • शहाना सिद्दीकीःकांग्रेस की इस प्रत्याशी ने म्यूनिसीपल गर्ल्स इंटर कॉलेज से आठवीं तक की पढ़ाई की है.
  • कायम रजा खानः आठवीं तक की पढ़ाई की है. बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
  • अरमान खानः सपा के प्रत्याशी हैं. शिया पीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है.
  • राजीव बक्शीःआम आदमी पार्टी के इस प्रत्याशी ने यूएसए से मास्टर्स इन एजुकेशन की डिग्री हासिल की है.


    मोहनलालगंज
  • सूरज कुमारःआम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
  • अमरेश कुमारःबीजेपी के उम्मीदवार अमरेश ने हरदोई से स्नातक की पढ़ाई की है.
  • सुशीला सरोजः सपा की प्रत्याशी हैं. इन्होंने 1973 में बीए, 1977 में बीए और 1985 में एलएलबी की है.
  • ममता चौधरीः कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 2001 में बीए किया है.

    सरोजनीनगर
  • डॉ. राजेश्वर सिंहः भाजपा के मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. 2011 में मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की है.
  • अभिषेक मिश्राःसपा के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से पढ़े हैं.
  • रोहित श्रीवास्तवः आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार के पास एम.कॉम की डिग्री है.

    मलिहाबाद
  • सुरेन्द्र कुमारःसपा के प्रत्याशी हैं. 2017 में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की है.
  • जयदेवीःभाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. साक्षर हैं.
  • इंदल कुमारः कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास हाईस्कूल का प्रमाण पत्र है.
  • जगदीशःबसपा के इस प्रत्याशी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है.


    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details