लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. बसपा ब्राह्मण भाईचारा समितियों के प्रदेश भर के तमाम नेताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में काफी संख्या में ब्राह्मण भाईचारा समितियों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा सहित तमाम नेता उपस्थित रहे.
बसपा ब्राह्मण भाईचारा समितियों के तमाम नेताओं ने थामा भाजपा का दामन - bjp
लखनऊ में बसपा ब्राम्हण भाईचारा समिति के कई नेताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा मौजूद रहे, जिन्होंने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.
बसपा ब्राह्मण भाईचारा समिति के नेता पूर्व राज्य मंत्री संजय शर्मास, बसपा के प्रत्याशी रहे सर्वेश शुक्ला, चंद्र कुमार मिश्रा, विक्रम वीर शुक्ला सहित तमाम नेता शामिल रहे. इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह जो लोग आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं, बसपा में तमाम पदों पर रहे हैं और भाईचारा समितियों का संचालन करते रहे हैं. इनकी जॉइनिंग से स्वभाविक रूप से भाजपा मजबूत होगी और गठबंधन को झटका लगेगा.
वहीं यूपी लोकसभा चुनाव के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि सपा-बसपा पारिवारिक पार्टियां हो गई है. यहां कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी अबकी बार 74 पार सीटें ले आएगी.