उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी का बढ़ा कुनबा, कई बीजेपी नेताओ ने ली पार्टी की सदस्यता ! - बीजेपी नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

कई बीजेपी नेताओं/कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता. यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी नेताओं को दिलाई सदस्यता.

कई बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
कई बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए

By

Published : Dec 14, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी की नीतियों उसके विचारों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी के सैकड़ों नेताओ/कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व बीजेपी नेताओ/कार्यकर्ताओं का अजय कुमार लल्लू ने स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी की जनता के दुख-दर्द की आवाज बनकर सत्ता संरक्षण में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ रहीं हैं.

केंन्द्र एवं प्रदेश की बीजेपी के नेतृत्व वाली अहंकारी सरकार की जन विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रियंका गांधी लड़ रहीं हैं. उनके संर्घषों से प्रभावित होकर यूपी की जनता एवं विभिन्न दलों के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसी कारण विभिन्न दलों के लोग कांग्रेस पार्टी से लगातार जुड़ रहें हैं और कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है.

कई बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया के सैकड़ों बीजेपी नेताओें/कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. जिसमें प्रमुख रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल राय, सतेन्द्र राय, अमरनाथ राय, अवधेश राय, हरिनारायण राय, विरेन्द्र राय, राजू सिंह, दीपक राय, संतोष यादव, कमला कान्त राय, निखिल कुमार, रोहित शर्मा, चेतन चौहान, निश्चल कुमार, आलोक राय, मनीष राय, शैलेन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता, सूर्या गुप्ता, अंश गुप्ता, कृष्णा शुक्ला, नरसिंह यादव, शैलेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अशोक, विद्यापति यादव, धर्मपाल यादव, राहुल यादव, निशांत श्रीवास्तव, अम्बुज वर्मा, गोपाल उपाध्याय, दिलशाद और अबरार खान सहित तमाम लोग शामिल हैं.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामले में SIT का खुलासा, योजनाबद्ध तरीके से हुआ था हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details