लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' मुहिम में यूपी भाजपा के तमाम बड़े नेता जुड़े हुए नजर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चौकीदार चोर' है का नारा दिए जाने और हमला बोलने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले चौकीदार शब्द को ही बड़ा चुनावी मुद्दा बना डाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा सहित तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की इस चौकीदार की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं प्रदेश के कई वरिष्ठ भाजपा नेता इस मुहिम में साथ खड़े हुए नजर नहीं आ रहे हैं. कई ऐसे भाजपा नेता हैं जो कि अभी तक भी अपने ट्विटर हैंडल पर अभी तक चौकीदार के नाम को लगाने से गुरेज कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शाम 5:00 बजे देश भर के लोगों से मैं भी चौकीदार अभियान के अंतर्गत 500 स्थानों पर एक साथ संवाद करेंगे बीजेपी के तमाम बड़े नेता देश भर के अलग-अलग स्थानों पर पीएम मोदी के द्वारा इस में भी चौकीदार अभियान के अंतर्गत शामिल होंगे और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि उत्तर प्रदेश के तमाम बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे टि्वटर हैंडल पर चौकीदार नहीं लिखा जिस से पीएम मोदी की इस चौकीदार मुहिम को बीजेपी नेताओं के द्वारा ही ना सिर्फ धता बताया जा रहा है बल्कि पार्टी नेता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं. यह भी संदेश जा रहा है.