लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी का मनोज कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व मनोज कुमार इज्जतनगर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. मनोज कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक (गणित) एवं परास्नातक (शिक्षा) की डिग्री प्राप्त की है.
NER के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने संभाला पदभार - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पद पर मनोज कुमार ने शुक्रवार को पद भार ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व मनोज कुमार इज्जतनगर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
महत्वपूर्ण पदों पर किया काम
मनोज कुमार वर्ष 2008 बैच (भारतीय रेल कार्मिक सेवा) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये. प्रथम नियुक्ति वर्ष 2011 में सहायक कार्मिक अधिकारी के पद पर तिनसुकिया डिवीजन पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे में हुई थी. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, तिनसुकिया, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, कटिहार आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
शायरी में भी रुचि
भारतीय रेलवे में कार्य करने से पहले मनोज कुमार प्रदेश प्रशासनिक सेवा में भी कार्य कर चुके हैंं. मनोज कुमार विशेषकर उर्दू शायरी में रुचि रखते हैं. खेलों में क्रिकेट एवं बैडमिण्टन खेलना पसंद है. रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है और रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्यरत यूपी सिंह ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के नये वरिष्ठ ईडीपीएम का पद भार ग्रहण कर लिया है.