लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपीसोड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में यह निकाय चुनाव का दौर है. ऐसे में लाखों लोग मन की बात से विशेष तौर पर जुड़ेंगे. उत्तर प्रदेश भर के प्रमुख मदरसों से लेकर राजभवन तक में मन की बात सुनी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विशेष आयोजन के तहत वरिष्ठ नेता पीएम की मन की बात का संवाद एपिसोड सुनेंगे. इस बार बीजेपी इस कार्यक्रम को यूपी में 55 लाख लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है. पहले चरण के तहत चार मई को लखनऊ समेत कई जगहों पर मतदान होना है. पार्टी सभी 17 नगर निगमों के प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 लोगों की सभा आयोजित करेगी. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत स्तर पर पार्टी क्रमश: दो और तीन बूथों को एक साथ जोड़कर इस कार्यक्रम को कराने की योजना चल रही है. यह कार्यक्रम देश में सर्वाधिक सुना जाने वाला कार्यक्रम है. इसलिए पीएम की बातों को जन जन तक पहुंचाने की एक कोशिश की जा रही है. निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव चार मई को होने हैं.
मन की बात के 100 वें एपिसोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जोरदार तैयारियां हैं. जिसमें मुस्लिमों को जोड़ने के लिए मदरसों में बड़े आयोजन होंगे. इसके अलावा भाजपा प्रदेश मुख्यालय से लेकर बूथ तक में मन की बात को सुनने का इंतजाम करेगी. राजभवन में एक विशेष आयोजन होगा जहां उत्तर प्रदेश के ऐसे लोगों को जमा किया जा रहा है. जिनका उल्लेख समय-समय पर मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इन लोगों के साथ राज्यपाल और संभवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मन की बात सुनेंगे. कुल मिलाकर इस एपिसोड के माध्यम से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सियासी समीकरणों को साधने का प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री के "मन की बात" से यूपी निकाय चुनाव पर निशाना, 55 लाख लोगों को सुनाने की तैयारी - Municipal elections in UP
यूपी निकाय चुनाव जीतने के लिए हर दल बिसात बिछाने में जुटा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपीसोड 30 अप्रैल को जारी होगा. कार्यक्रम को निकाय चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.
Etv Bharat