लखनऊ/दिल्ली : उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 100 के आकड़े को पार कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की संवेदनहीन सरकार है और निर्दोषों की हो रही अकाल मृत्यु से सरकार की चिंता बढ़ नहीं रही. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा हमेशा की तरह अपनी जिम्मेदारी से भागती है और विरोधियों पर आरोप लगाती है. यह बेहद निंदनीय और एक डेमोक्रेटिक सरकार का संवेदनहीन रवैया है.
यूपी-उत्तराखंड में जो हालात हैं कोई संवेदनशील सरकार होती तो इस्तीफा दे देती : कांग्रेस - दिल्ली न्यूज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार हमेशा की तरह अपनी नाकामियों को विरोधियों पर थोपती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि भाजपा की जगह कोई संवेदनशील सरकार होती तो इस्तीफा दे देती.
यूपी और उत्तराखंड में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस मामले में ढाई सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि जहरीली शराब पीने से जो मौत हुई है, उसमें सपा कार्यकर्ताओं की साजिश है. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार भाजपा सरकार हमेशा की तरह अपनी नाकामियों को विरोधियों पर थोपती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि भाजपा की जगह कोई संवेदनशील सरकार होती तो वह इस्तीफा दे देती, लेकिन लगातार हो रही मौत पर भी सरकार की परेशानी नहीं बढ़ रही .