लखनऊ:देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से मलिहाबाद फलपट्टी के बागवान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं. बागवानों का कहना है कि पिछले वर्ष इसी माह में आई कोरोना महामारी से वे भारी नुकसान की चपेट में हैं. कोरोना का अगर दोबारा सामना करना पड़ा तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे. बागवानों ने कहा कि हमारे सामने अब जीवन यापन करने का कोई विकल्प भी नहीं बचेगा. लॉकडाउन की अफवाहों को देखते हुए आम व्यापारी बाग की खरीदारी करने से परहेज कर रहे हैं.
आम खपत वाले राज्यों में कोरोना पसार रहा पैर
क्षेत्र के बड़े बागवान राम गोपाल यादव कहते हैं कि देश के जिन राज्यों में हमारे आम की बड़ी खफत होती है. उन राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे आम की ज्यादातर डिमांड महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से होती है. इन राज्यों में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है, जो बागवानों की उपज के लिए घातक है.
लॉकडाउन के चलते हुआ था करोड़ों का नुकसान