लखनऊ: कोरोना के इस संकट काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए डॉक्टर और पुलिसकर्मी लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हाजी कलीमुल्लाह ने अपने बाग में आम का नाम डाॅक्टर और पुलिस रखा है.
मैंगो मैन के नाम से दुनिया में मशहूर पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर और पुलिस के नाम पर दशहरी आम का नाम रखा है. लखनऊ से सटे मलिहाबाद में हाजी कलीमुल्लाह खान का आम का बाग है. हाजी कलीमुल्लाह कहते है कि मौजूदा समय में अपनी जान जोखिम में डालकर डाॅक्टर और पुलिसकर्मी लोगों की जान बचाने में लगे है. जिसके चलते उनके काम को हमेशा याद रखने के मकसद से आम काे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को समर्पित करने की सोची.
अपने आम के बाग में मौजूद हाजी कलीमुल्लाह बता दें पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान इससे पहले मोदी, योगी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के नाम पर भी आम का नाम रख चुके हैं. 80 वर्ष के हाजी कलीमुल्लाह ने महामारी के इस दौर में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की मेहनत को देखते हुए अब उनके नाम पर आम का नाम रखा है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह आम बाजार में बिकने के मकसद से नहीं आएगा लेकिन इस महामारी के जल्द खत्म होने पर वह डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को उनके नाम के आम देंगे और और इसे आगे बढ़ाएगे, जिससे की दुनिया भर में फलों के राजा आम के जरिए लोग हमेशा डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को याद करते रहें और उनकी कुर्बानियों को सलाम करें.