लखनऊ:मैंगो मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते कस्बे के कई परिवारों को गुरूवार को राशन वितरित किया. राशन वितरण के दौरान कई महिलाएं पहुंची.
कलीम उल्लाह खान ने राशन किया वितरित
देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के काफी ग्रामीणों की जिंदगी बे पटरी हो गई है. हालात को देखते हुए मैंगो मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलीम उल्लाह खान ने कई गरीब परिवारों को घरेलू जरूरत की वस्तुएं, आटा, दाल, चावल, आलू सहित अन्य सामग्री भी वितरित की.
राशन पाकर महिलाएं हुईं खुश
क्षेत्र के कई गांवों से पहुंची महिलाएं राशन पाकर काफी प्रसन्न नजर आयीं. राशन बंटने की जानकारी होने पर अचानक ज्यादा महिलाएं पहुंच गई, लेकिन सभी को पर्याप्त मात्रा में राशन मिला. कलीम उल्लाह खान ने उपस्थित सभी लोगों से सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन का समर्थन करने की अपील की.
सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की सराहना की
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की उन्होंने सराहना की. उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. ताकि हम कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को पराजित कर सकें.