लखनऊ : राजधानी लखनऊ का मलिहाबाद अपने खास दशहरी आम के लिए विश्व प्रसिद्ध है. लखनऊ में आम की दर्जनों प्रजातियां पाई जाती हैं. आम की कुछ अद्भुत प्रजातियां भी हैं, जिनके बारे में कुछ लोग जानते हैं तो कुछ लोग नहीं जानते हैं. जो लोग आम की सभी प्रजातियों के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन इसके बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए राजधानी लखनऊ में खास आमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर आप आम की खास किस्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस बार आम महोत्सव 14 से 16 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से आम की पैदावार करने वाले किसान शामिल होंगे. यहां पर आपको आम की अद्भुत व अनदेखी प्रजातियां देखने को मिलेंगी.
कमिश्नर ने दिए निर्देश :मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आम महोत्सव 2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की. बैठक के दौरान मंडलायुक्त को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में होना है. जिस संबंध में मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनमानस के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें. उन्होंने आम महोत्सव के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व पार्किंग सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए भी कहा.