लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद के बागवनों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण तेज बारिश और हवाओं के झोंके चले, जिससे आम का कारोबार काफी प्रभावित हुआ. इससे किसानों के आम मंडियों में ओने पौने दामों में बिकेंगे.
अचानक बदले मौसम के मिजाज आम के दाम लुढ़के
गुरुवार को अचानक बदले मौसम के कारण दोपहर बाद बारिश के साथ हल्की हवाओं ने बागों में चल रही आम की टूट को प्रभावित कर दिया. जिस कारण सुबह से टूट चुका आम भी अब औने पौने दामों में बिकेगा. हालांकि इस बारिश और तेज हवाओं का असर आम की बिक्री को खासा प्रभावित करेगा. आम बागवानों के मुताबिक यह बारिश आम के कारोबार के लिए काफी घातक सिद्ध हो रही है.