लखनऊ: मंडलायुक्त ने पढ़ाई और खेलकूद के सामान का किया वितरण - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पढ़ाई और खेलकूद के सामान का वितरण किया.
लखनऊ: राजधानी स्थित काकोरी के दसदोई गांव में शुक्रवार को मंडलायुक्त आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. इस दौरान मंडलायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई और खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया. इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, निदेशक बीएन सीईटी प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी, डीजी बीएन सीईटी प्रोफेसर रघुवीर कुमार, हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से शमिता सिंह बाफिला, वीडीओ काकोरी संजीव गुप्ता, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी लाभार्थी व क्षेत्र निवासी उपस्थित रहे.
'कुपोषण से लड़ने के लिए शुरू किया गया अभियान'
इस दौरान मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि आज काकोरी क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की जनहित की योजनाएं चलाती है. उन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम लोगों का कार्य है. उन्होंने कहा कि 6 माह से 14 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है. कुपोषण से लड़ाई लड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.
कुपोषण सबसे बड़ा श्राप
इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आंगनबाड़ी केंद्रों से जोड़ा गया है. आंगनबाड़ी केंद्र समुदायिक गतिविधियों का भी केंद्र होता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र जनपद और प्रदेश का विकास करना है तो सबसे जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं और नौनिहाल बच्चों के पोषण का ध्यान रखें क्योंकि कुपोषण सबसे बड़ा श्राप है.
5 आंगनबाड़ी केंद्रों में सामान का वितरण
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम चरण में लखनऊ के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाएं दी जा रही है. विकासखंड काकोरी में 5 आंगनबाड़ी केंद्रों दसदोई, मौरा, चिलौली, सैदपुर, खुशहालगंज को आवश्यक पढ़ाई और खेलकूद से संबंधित सामान वितरित किया गया. जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को दो ट्राई साइकिल, तीन झूले वाले घोड़े, पांच नंबर्स, पांच एबीसीडी, पांच फल, 5 एनिमल्स समेत कई जरूरी चीजों को दिया गया.