लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां मानवीय जीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. वहीं पशुओं की देखरेख और उनके खाने के लिए भी तमाम परेशानियां देखी जा रही हैं. ऐसे में कान्हा उपवन में रह रहे पशुओं की देख-रेख का औचक निरीक्षण करने मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी पहुंचे.
मंडलायुक्त ने नगर निगम का किया निरीक्षण
इस लॉकडाउन के चलते लोगों को जहां खाने-पीने की परेशानियां हो ही रही हैं, वहीं पशुओं के चारे की कालाबाजारी देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति में नगर निगम व्यवस्था को जांचने और परखने के लिए रविवार को दोपहर 2:30 बजे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद कुमार राव के साथ कान्हा उपवन पहुंचे.