लखनऊः शासन के आदेश की अवहेलना करने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए स्थानांतरण के करीब साढ़े 7 महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने के आरोप में शासन ने यह कार्रवाई की है. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्थानांतरण आदेश के साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी का दिनांक 30 जून 2022 को शासन द्वारा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए स्थानांतरण किया गया. साथ ही नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था. दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को स्थानांतरित अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से शोध कार्य मुक्त करते हुए उनको नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत कर उसकी सूचना शासन को तत्काल उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन, सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी द्वारा अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया. इसी बीच दिनांक 5 जुलाई 2022 को सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरि को प्रबंधक सिविल के पद पर उन्नति प्रदान की गई.