लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांग ली है. वसीम रिजवी की विवादित फिल्म 'आयशा' और उनके बयानों से नाराज राजस्थान के शख्स ने फोन पर रिजवी को धमकी दी थी, जिसके अगले ही दिन यानि की शनिवार को धमकी देने वाले शख्स ने व्हाट्सएप पर माफीनामा भेज रिजवी से माफी मांग ली.
जानें पूरा मामला
मीडिया में माफीनामा जारी कर वसीम रिजवी ने शनिवार को कहा कि मैं धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि इंसानियत के आधार पर इंसानों में मोहब्बत चाहता हूं. रिजवी ने कहा कि वो कट्टरपंथी मौलाना जो पूरी दुनिया में मुसलमान नौजवानों के भविष्य को खराब करने पर आमादा हैं, वह धर्मिक भेदभाव, धार्मिक कट्टरता और धार्मिक भवनाओं के जरिए नौजवानों के जहनों को पेवस्त कर रहे हैं. इससे वह किसी न किसी घटना को अंजाम दे दें, जैसे फ्रांस में हुआ.