उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची से अश्लील हरकत करना पड़ा भारी, मिली 7 साल की सजा - lucknow police

राजधानी लखनऊ में पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज राम विलास प्रसाद ने पांच साल की एक मासूम बच्ची से अश्लील हकरत करने के आरोपी को सात साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने 2014 में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी.

दुष्कर्म के आरोपी को मिला सात साल की सजा
दुष्कर्म के आरोपी को मिला सात साल की सजा

By

Published : Dec 8, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊ: पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज राम विलास प्रसाद ने पांच साल की एक मासूम बच्ची से अश्लील हकरत करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद नईम को सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अभियुक्त पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सरकारी वकील शशि पाठक के मुताबिक 1 नवंबर 2014 को इस मामले की एफआईआर पीड़िता के पिता ने थाना गुडम्बा में दर्ज कराई थी. पीड़िता के पिता ने वाशिंग मशीन खराब होने पर संबंधित कंपनी पर कॉल कर मेकैनिक भेजने का अनुरोध किया था, जिसके बाद अभियुक्त मोहम्मद नईम उनके घर वाशिंग मशीन ठीक करने आया.

इस दौरान वादी की पत्नी को नींद आ गई. कुछ ही देर में जब उनकी नींद खुली तो उन्हें एहसास हुआ कि अभियुक्त अब भी घर में है. उन्होंने बगल के कमरे में अपनी पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत करते हुए अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. पीड़िता की मां ने पूरे घटना की जानकारी वादी को दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने जांच में अभियुक्त के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए चार्जशीट दाखिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details