लखनऊ:जिले के विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित पार्श्वनाथ प्लैनेट में विद्युत बिल बकाया होने के कारण लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई अथॉरिटी (लेसा) ने बिना बताए ही मंगलवार की रात से विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. इससे यहां रहने वाले लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया. इसके बाद लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाकर हंगामा किया.
लखनऊ: बिना नोटिस बिजली काटने से लिफ्ट में फंसा युवक, लोगों ने किया हंगामा - local people protest
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित पार्श्वनाथ प्लैनेट में मंगलवार की रात अचानक विद्युत आपूर्ति रोक दी गई. विद्युत सेवा रुकने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. इससे नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया.
पार्श्वनाथ प्लैनेट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग और बिल्डर के बीच सांठ-गांठ है, जिसकी वजह से विद्युत विभाग ने बिना नोटिस दिए यहां की बिजली काट दी. उनका कहना है कि अचानक विद्युत आपूर्ति ठप किए जाने से लिफ्ट बीच में ही रुक गई. इसमें एक युवक लिफ्ट में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया. इस बात से नाराज पार्श्वनाथ प्लैनेट के निवासियों ने विद्युत केंद्र पर जमकर हंगामा काटा. रात में अचानक बिजली कट जाने से छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया.