उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर गमगीन हुआ माहौल, अधेड़ की गोली मारकर हत्या - लखनऊ युवक हत्या

राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां आकाश नाम के अधेड़ की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

Lucknow man murder
Lucknow man murder

By

Published : Oct 23, 2022, 1:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीण पुलिस के इटौंजा थाना क्षेत्र में अज्ञात द्वारा आकाश नाम के अधेड़ को बीती रात गोली मारी गई थी. जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मृत्यु हो गई. दरअसल, बीती रात अधेड़ आकाश अपने सहयोगी शनि के साथ घर जा रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से आकाश बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें बीकेटी के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर किया था. जहां आकाश की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण हिरदेश कठेरिया.

एसपी ग्रामीण हिरदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात मे इंस्पेक्टर इटौंजा के पास राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें यह बताया कि उनके परिजन आकाश को किसी ने गोली मार दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से इटौंजा की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. मेरे द्वारा भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. आकाश के साथ मौजूद सहयोगी सनी ने बताया कि वह दोनों मोटर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जहां एक ओर इटौंजा थाना क्षेत्र में आकाश पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर गोली मार दी. वहीं, दूसरी ओर दीपावली के ठीक पहले सोशल मीडिया पर ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को लाठी-डंडे से मारते हुए फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है.

इसे भी पढे़ं-चंदौली में युवक की गला रेतकर हत्या, इन लोगों पर है शक की सुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details