लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीण पुलिस के इटौंजा थाना क्षेत्र में अज्ञात द्वारा आकाश नाम के अधेड़ को बीती रात गोली मारी गई थी. जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मृत्यु हो गई. दरअसल, बीती रात अधेड़ आकाश अपने सहयोगी शनि के साथ घर जा रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से आकाश बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें बीकेटी के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर किया था. जहां आकाश की मौत हो गई.
एसपी ग्रामीण हिरदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात मे इंस्पेक्टर इटौंजा के पास राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें यह बताया कि उनके परिजन आकाश को किसी ने गोली मार दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से इटौंजा की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. मेरे द्वारा भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. आकाश के साथ मौजूद सहयोगी सनी ने बताया कि वह दोनों मोटर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.