उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के मलिहाबाद में शख्स ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत - lucknow news in hindni

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर शख्स ने पहले तो पत्नी की गोली मार कर हत्या की. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

etv bharat
man shot dead himself after killing wife at malihabad in lucknow

By

Published : Feb 4, 2022, 10:45 PM IST

खनऊ: मलिहाबादमें घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या की. उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


चांदनी पुत्री गुरुदीन निवासी लालता खेड़ा मजरा गढ़ी जिन्दौर का विवाह 3 वर्ष पूर्व माल थानाक्षेत्र के कनवा खेड़ा मजरा अटारी गांव निवासी चंद्रभान पुत्र राधेश्याम के साथ हुआ था. शुक्रवार शाम 4 बजे चंद्रभान अपनी ससुराल लालता खेड़ा अपनी पत्नी को लेने आया था. पत्नी ने वापस जाने से इनकार कर दिया, तो नाराज पति ने अवैध 315 बोर के असलहे से पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

गोली की आवाज सुन कर मौके पर ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए. जानकारी पुलिस को भी दी गयी. क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह और थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- प्रेमी ने ही की थी किन्नर की हत्या, गिरफ्तार



ग्रामीणों के मुताबिक चांदनी लगभग डेढ़ माह से अपने मायके में ही रह रही थी. इस बीच कई बार उसका पति उसे लेने आया और वह जाने से बराबर मना करती रही. शुक्रवार को भी जब चंद्रभान अपनी पत्नी चांदनी को लेने आया, तो दोनों में काफी विवाद हुआ. नाराज चंद्रभान ने पहले पत्नी को सिर में गोली मारी और फिर अपने सिर पर गोली मार ली. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. चंद्रभान की दो साल की बच्ची भी है, जो वारदात के समय बाहर खेल रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details