उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रुपये के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार - murder incident in lucknow

प्रदेश की राजधानी में हत्या की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को रुपये के लेनदेन के चलते एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रुपये के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 28, 2019, 4:41 AM IST

लखनऊ :यूपी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश की राजधानी भी अछूती नहीं रही. दरअसल रविवार को राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक राजाधानी के नौबस्ता पुलिया के पास रहने वाले चांद बाबू और फुरकान के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि फुरकान ने तीन राउंड बंदूक से फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली चांद बाबू को जा लगी. इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

रुपये के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या.

रुपये के लेनदेन में गोली मारकर हत्या

  • रुपये के लेनदेन के चलते राजधानी में युवक को गोली मार दी गई.
  • घायल युवक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
  • पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details