उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के मायके जाने पर युवक ने लगाई आग - suicide cases in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में पत्नी के वापस मायके न लौटने से परेशान युवक ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोतवाली अलीगंज.
कोतवाली अलीगंज.

By

Published : Feb 3, 2021, 8:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी चौकी अंतर्गत एक मकान में पत्नी के मायके जाने और घरेलू विवाद से परेशान युवक ने घर के अंदर खुद को आग लगा ली. घटना की जानकारी पर मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

पत्नी के वापस न आने से था परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक, गल्ला मंडी निवासी जगत नाम का युवक शराब का आदि है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके चली गई थी. पति द्वारा बार-बार बुलाने पर भी वह वापस लौट कर नहीं आ रही थी, जिससे जगत काफी परेशान चल रहा था.

अलीगंज इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने बताया कि नशे में धुत युवक ने देर शाम घर के अंदर ही कंबल जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे वह काफी झुलस गया. स्थानीय निवासी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें-पीएम के सपने को साकार कर रहा लखनऊ नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details