लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी चौकी अंतर्गत एक मकान में पत्नी के मायके जाने और घरेलू विवाद से परेशान युवक ने घर के अंदर खुद को आग लगा ली. घटना की जानकारी पर मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
पत्नी के वापस न आने से था परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक, गल्ला मंडी निवासी जगत नाम का युवक शराब का आदि है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके चली गई थी. पति द्वारा बार-बार बुलाने पर भी वह वापस लौट कर नहीं आ रही थी, जिससे जगत काफी परेशान चल रहा था.