लखनऊःराजधानी में सऊदी अरब से लौटकर आए प्रतापगढ़ के एक युवक का लखनऊ एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया. आरोप है कि सोने के तस्करों ने उसे कार में डालकर उसके साथ मारपीट की. युवक के पास से सोना तलाशने के लिए अनैतिक कृत्य भी किया. युवक की पत्नी ने लखनऊ पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया. रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सभी आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, प्रतापगढ़ का रहने वाला एक युवक बीते 4 साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था. 17 मई को वह सऊदी अरब से फ्लाइट से लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरा था. युवक की पत्नी और उसका भाई लखनऊ हवाई अड्डे पर उसे लेने आए थे. युवक की पत्नी का आरोप है कि हवाई अड्डे के बाहर कुछ लोगों ने पति को रोक लिया. इसके बाद सऊदी से लाया गया एक किलो सोना मांगने लगे. उसके पति ने बताया कि सऊदी अरब में फैसल और सुनील नाम के दो युवकों ने उसे एक किलो सोना अली मोहम्मद को देने के लिए कहा था, लेकिन, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया है. सोना नहीं मिलने पर उन्होंने उसे किडनैप कर लिया और गोपनीय स्थान पर ले जाकर मारपीट की. उन्होंने सोने के कैप्सूल को निगलने के शक में अनैतिक कृत्य भी किया.