उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब से आए युवक को तस्करों ने एयरपोर्ट से किया किडनैप, सोना निगलने के शक में किया ये गंदा काम - Sarojini Nagar Police Station

सऊदी अरब से कमाकर लौटे एक युवक को लखनऊ एयरपोर्ट सोना तस्करों ने किडनैप कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

gold smuggler at Lucknow airport
gold smuggler at Lucknow airport

By

Published : May 21, 2023, 1:59 PM IST

लखनऊःराजधानी में सऊदी अरब से लौटकर आए प्रतापगढ़ के एक युवक का लखनऊ एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया. आरोप है कि सोने के तस्करों ने उसे कार में डालकर उसके साथ मारपीट की. युवक के पास से सोना तलाशने के लिए अनैतिक कृत्य भी किया. युवक की पत्नी ने लखनऊ पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया. रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सभी आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, प्रतापगढ़ का रहने वाला एक युवक बीते 4 साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था. 17 मई को वह सऊदी अरब से फ्लाइट से लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरा था. युवक की पत्नी और उसका भाई लखनऊ हवाई अड्डे पर उसे लेने आए थे. युवक की पत्नी का आरोप है कि हवाई अड्डे के बाहर कुछ लोगों ने पति को रोक लिया. इसके बाद सऊदी से लाया गया एक किलो सोना मांगने लगे. उसके पति ने बताया कि सऊदी अरब में फैसल और सुनील नाम के दो युवकों ने उसे एक किलो सोना अली मोहम्मद को देने के लिए कहा था, लेकिन, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया है. सोना नहीं मिलने पर उन्होंने उसे किडनैप कर लिया और गोपनीय स्थान पर ले जाकर मारपीट की. उन्होंने सोने के कैप्सूल को निगलने के शक में अनैतिक कृत्य भी किया.

महिला ने बताया कि तस्कर पति को सहारनपुर ले जाने की बात करते हुए वहां से निकल गए. उसने कुछ दूर गाड़ी का पीछा भी किया. लेकिन वो फरार हो गए. इसके बाद वह सरोजनी नगर थाने पहुंची और पुलिस को मामले की सूचना दी. शनिवार तड़के सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान हंसा फैक्ट्री के पास उन्हें दबोच लिया. इसके बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर शरद पंवार ने सरोजनी नगर थाने से संपर्क किया. इसके बाद महिला सिविल लाइन थाने पहुंची और मोहम्मद अली और 5 अज्ञात के खिलाफ अपहरण, कुकर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम कमलकान्त, दीपक मिश्रा, सुशील, अजय कुमार, नावेद, फरमान बताए.

ये भी पढ़ेंःमोबाइल चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, इनके चोरी के तरीके जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details