लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस वे सड़क हादसे में राजधानी के पुराना हैदरगंज निवासी अविनाश अवस्थी की मौत हो गई. मृतक अंशुमान जनरथ बस से लखनऊ से नोएडा जा रहा था.
आगरा बस हादसा: लखनऊ के युवक की मौत, गृह प्रवेश में शामिल होने आया था - agra bus accident
यमुना एक्सप्रेस वे सड़क हादसे में लखनऊ के एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक लखनऊ से नोएडा जा रहा था. घटना के बाद से परिजनों में गम का माहौल है.
परिजनों में घर गम का माहौल.
मातम में बदलीं खुशियां
- मृतक अविनाश अवस्थी की कुछ ही माह पहले नोएडा में सिंडिकेट बैंक में नौकरी लगी थी.
- नौकरी लगने के बाद केशव नगर में नया मकान भी बन गया था.
- मृतक अविनाश गृह प्रवेश मे शामिल होने के बाद नोएडा जा रहा था.
- वोल्वो से टिकट कराया था, लेकिन किसी कारण से टिकट कैंसिल करवा दिया था.
केशव नगर में नए मकान में गृह प्रवेश के लिए भैया छुट्टी लेकर आए थे. नोएडा में बैंक में क्लर्क थे.
अक्षय मिश्रा, चचेरा भाई