उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट से कूंचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की हत्या

राजधानी लखनऊ में एक युवक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि हत्या जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ईंट से कूंच कर युवक की हत्या
ईंट से कूंच कर युवक की हत्या

By

Published : Mar 23, 2021, 12:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित सूगामऊ इलाके में 21 वर्षीय जहांगीर नामक युवक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में लगी हुई है. पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

जानिए पूरा मामला

इंदिरा नगर के सुगामऊ गांव में जहांगीर नामक युवक जो मूल रूप से आसाम का रहने वाला है. वह इंदिरा नगर इलाके में रहता था. युवक घरों से कूड़ा उठाने का काम कर परिवार का पालन पोषण किया करता था, जिसकी देर रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में हत्या कर दी गई. ऐसा पुलिस का कहना है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और वहां आस-पास लोगों से इस मामले को लेकर जानकारी भी हासिल की है.

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया सुगामऊ गांव में 21 वर्षीय जहांगीर नामक युवक की हत्या की गई है. हत्या के पीछे का कारण जुआ खेलना सामने आया है. फिलहाल उसकी हत्या किसने की है अभी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. मृतक के परिजनों के शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. मूल रूप से मृतक आसाम का रहने वाला है और लखनऊ में घरों से कूड़ा उठाने का काम किया करता था. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details