उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की गला दबाकर हत्या, तीन गिरफ्तार - uttar pradesh news

लखनऊ में अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को घर के पास के नाले के किनारे दफना दिया था.

man murdered in lucknow
पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Jul 31, 2020, 6:22 PM IST

लखनऊ: जिले के थाना पारा क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है. घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक की बहन ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गुरुवार की रात नाले के किनारे से अधेड़ के शव को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोप है कि अवैध संबंध के चलते तीनों ने अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी. जुलाई में मृतक की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पारा थाने में दर्ज कराई थी. मृतक की बहन का कहना है कि पूरा मामला तो उसे नहीं पता है. मोहल्ले की एक महिला ने उसे फोन किया था. हमसे पूछा कि वो धान लगवाने के लिए पहुंचे हैं की नहीं. मृतक की बहन ने बताया कि वह नहीं पहुंचे हैं. सैयद मोहम्मद कासिम ने बताया कि 6 जुलाई की रात तीन लोगों ने मिलकर अधेड़ की हत्या कर दी थी. मृतक को आंखों से भी कम दिखाई देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details