उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ईंट से कूंचकर व्यक्ति की हत्या - ईंट से कूंचकर व्यक्ति की हत्या

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में एक व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मजदूर राम सजीवन का अपनी पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह घर से अलग रहता था.

लखनऊ में ईंट से कूंचकर व्यक्ति की हत्या
लखनऊ में ईंट से कूंचकर व्यक्ति की हत्या

By

Published : May 11, 2021, 12:03 PM IST

लखनऊ:राजधानी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का अपनी पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस वजह से वह अलग रहता था. व्यक्ति की देर रात हत्या कर दी गई.

जानकारी देतीं एसीपी
जानिए पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानी खेड़ा गांव का है, जहां राम सजीवन नामक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आसपास दिख रहा राम सजीवन का निजी सामान भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार राम सजीवन का बीते काफी समय से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह घर से अलग रहता था. वहीं मंगलवार सुबह राम सजीवन का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.


गोसाईगंज एसीपी स्वाति चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ईंट से कूंचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव और आसपास बिखरे सामान को जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस की प्रारंभिक तहकीकात में भी घरेलू मामले के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात की जा रही है, जिसके बाद जल्द ही हत्या का खुलासा भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details