लखनऊः राजधानी के गुडम्बा थाना में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है. जिसमें आरोप है कि एक युवक ने इंटरनेट मीडिया से फेसबुक पर अपना असली नाम और धर्म छिपाकर एक युवती से दोस्ती की. इसके बाद उस युवती की फोटो लेकर उसे अश्लील रूप दे दिया. उसने युवती से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है. रकम न देने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है.जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेट के माध्यम से जहां लोग एक ओर अपने पुराने बिछड़े लोगों से मिल रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसी ही घटना गुडम्बा इलाके के सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि फेसबुक पर एक युवक ने समीर से अपनी आईडी बनाई हुई थी. इसी आईडी से आरोपी ने एक युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई. युवती की फोटो मिलने के बाद आरोपी ने उसको अश्लील रूप दे दिया और युवती से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी.