उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों को खिलाया भोजन, अब खा रहा एलडीए के धक्के - एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश

लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि एलडीए ने कम्युनिटी किचन चलाने के लिए उससे करार किया था, लेकिन अभी तक उसको पूरा भुगतान नहीं किया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 11, 2021, 6:35 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के एक नए मामले का खुलासा हुआ है. एक पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश से की, जिसमें लिखा था कि प्राधिकरण के चीफ ने उसका भुगतान अभी तक नहीं किया ,जबकि उसे काम किए काफी वक्त बीत चुका है.

सचिन के मुताबिक एलडीए ने कम्युनिटी किचन चलाने के लिए उससे करार किया था
एलडीए ने कम्युनिटी का नहीं किया भुगतान
पीड़ित सचिन के मुताबिक एलडीए ने कम्युनिटी किचन चलाने के लिए उससे करार किया था, जिसमें पीड़ित ने समझौते के तहत 14अप्रैल 2020 से लेकर के 31मई 2020 तक कुल 50 दिनों तक भोजन कराने का काम किया था, जिसमें उसने खाने के 87,036 पैकेट वितरित किए थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि समझौते के तहत 1 हजार पैकेट पर 6 हजार रुपये का भुगतान होना था ,लेकिन अभी तक मुझे मात्र 46 हजार पैकेट का ही भुगतान हो सका है ,बाकी का भुगतान आज तक नहीं किया गया है, जिसकी वजह उसके आर्थिक हालात काफी गंभीर बन चुके हैं.
एलडीए चीफ इंदुशेखर पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोप
एलडीए चीफ इंदुशेखर पर एक बार फिर से वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है. वहीं पीड़ित के इस निवेदन के बाद उसके किए गए कार्यों की समीक्षा जरूर शुरू हो गई है. हालांकि मामला अब एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के पास पहुंचने से पीड़ित को जल्द राहत मिलने उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details