उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा एमएलसी के आवास पर बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली, युवक की मौत - लखनऊ में गोली लगने से युवक की मौत

राजधानी लखनऊ में सपा एमएलसी के सरकारी आवास पर बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पार्टी में मौजूद चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा.
जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा.

By

Published : Nov 21, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लाप्लास सरकारी आवास में शुक्रवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. बर्थडे पार्टी का आयोजन सपा एमएलसी के सरकारी फ्लैट पर हुआ था. इस दौरान दोस्तों के बीच हुए विवाद में पिस्टल छीनने के दौरान 35 वर्षीय राकेश रावत नाम के युवक को गोली लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की है.

बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से युवक की मौत.

सपा एमएलसी के आवास पर चल रही थी पार्टी
हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीती रात 2 बजे सूचना मिली कि लाप्लास सरकारी आवास संख्या 201 में बर्थडे पार्टी के दौरान लोगी चलने से एक युवक की मौत हो गई. आवास संख्या 201 ए शाहजहांपुर निवासी सपा एमएलसी अमित यादव के नाम पर आवंटित है. मृतक का नाम राकेश रावत है. एमएलसी के आवास पर विनय नाम के युवक की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें मृतक के अवाला अन्य युवक विनय यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, आफताब आलम, पंकज सिंह शामिल थे.

विनय ने दो बार बताई अलग-अलग बातें
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात आठ बजे के करीब पांचों युवक फ्लैट में इकट्ठा हुए थे. पंकज सिंह इस आवास में पिछले 5 वर्ष से रह रहा था. आफताब आलम ने बियर खरीद कर लाया था. ट्रॉमा सेंटर से विनय ने अपने फोन से 112 नंबर पर फोन करके बताया कि रात 1.51 बजे राकेश रावत को गोली लगी. वह पिस्टल किसी और को दिखा रहा था. इस दौरान रावत पर गोली चल गई और वह घायल हो गया.

इसके बाद फिर विनय ने 112 नंबर पर रात 1.56 बजे फोन करके बताया कि हंसी-मजाक के दौरान विनय के हाथ में मौजूद पिस्टल से फायरिंग हो गई, जिससे राकेश को गोली लग गई है. राकेश को अभी ट्रॉमा सेंटर लाया गया है. इस दौरान विनय ने बताया कि उसे हालत की जानकारी नहीं है. घटना दो-तीन घंटे पहले की है.

पुलिस की पूछताछ में यह बात आई सामने
पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जब चारों युवकों से सख्ती के पूछताछ की तो पता चला कि पिस्टल पंकज की थी और उसके आवास पर पहले से मौजूद थी. उसके पास एक पिस्टल एवं दो मैगजीन है. बियर का नशा जब ज्यादा हो गया, तो पंकज दूसरे कमरे में पिस्टल लेकर आया और राकेश उसे देखने लगा. इसके बाद पिस्टल को विनय से राकेश ने ले लिया. इस दौरान आपसी खींचतान में गोली चल गई, जो राकेश को लग गई. वहीं मृतक के पिता मनीराम ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में सुबह 5 बजे पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली.

वहीं सपा एमएलसी अमित यादव ने बताया कि उनके जानने वाले पंकज उनके फ्लैट पर रहते हैं. पंकज शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. कल बर्थडे पार्टी के दौरान यह घटना हुई है. एमएलसी ने कहा कि अभी उन्हें इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह अभी शाहजहांपुर अपने घर पर हैं.

मृतक के परिजनों ने अभी नहीं दी है तहरीर
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पंकज की निशानदेही पर दूसरी मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. चारों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी पर हत्या करने का आरोप नहीं लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details