लखनऊ :राजधानी के पारा में पैदल जा रहे अधेड़ को ई-रिक्शा से टक्कर लग गई, जिससे अधेड़ बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया, वहीं इटौंजा में उल्टी दिशा में आ रही कार व टेंपो में टक्कर हो गई. टक्कर से टेंपो पलट गया. इस बीच बगल से गुजर रहा साइकिल सवार भी टेंपो की चपेट में आ गया. हादसे में टेंपो चालक समेत तीन लोग चोटिल हो गए. घायलों में एक की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज अभी चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक़, पारा थाना अंतर्गत हरदेव सिंह (48) निवासी आदर्श बिहार बुद्धेश्वर पैदल अपने घर जा रहा था. बुद्धेश्वर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात ई रिक्शा से हरदेव सिंह को टक्कर लग गई, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.