उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई रिक्शा की टक्कर से अधेड़ की मौत, कार व टेंपो की टक्कर में तीन घायल

शहर में हुए सड़क दुर्घटना मे ई रिक्शा की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई, वहीं इंटौजा के पास कार व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 11:13 PM IST

लखनऊ :राजधानी के पारा में पैदल जा रहे अधेड़ को ई-रिक्शा से टक्कर लग गई, जिससे अधेड़ बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया, वहीं इटौंजा में उल्टी दिशा में आ रही कार व टेंपो में टक्कर हो गई. टक्कर से टेंपो पलट गया. इस बीच बगल से गुजर रहा साइकिल सवार भी टेंपो की चपेट में आ गया. हादसे में टेंपो चालक समेत तीन लोग चोटिल हो गए. घायलों में एक की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक़, पारा थाना अंतर्गत हरदेव सिंह (48) निवासी आदर्श बिहार बुद्धेश्वर पैदल अपने घर जा रहा था. बुद्धेश्वर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात ई रिक्शा से हरदेव सिंह को टक्कर लग गई, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसआई गजेंद्र सिंह के मुताबिक, 'हरदेव सिंह पेशे से डम्पर चालक था. वह किसी काम से पैदल जा रहा था, तभी ई रिक्शा की टक्कर लगने से वह घायल हो गया. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.'


पुलिस के मुताबिक, 'बुधवार को दिन में सीतापुर की तरफ से उल्टी दिशा में एक कार आ रही थी. कार इंटौजा के अर्जुनपुर के पास पहुंची ही थी, तभी सामने से आ रही टेंपो से टकरा गई. टेंपो की चपेट में आकर तिलोकपुर निवासी साइकिल सवार राम प्रसाद चोटिल हो गया. हादसे में टेंपो चालक मंडौली निवासी शेरा व टेंपो में बैठे भरतपुर के रामजी मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिसमें साइकिल सवार की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं हादसे के बाद चालक कार लेकर भा गया.'

यह भी पढ़ें : कुल्ला करते समय पानी की छीटें पड़ने पर आया गुस्सा, कार से कुचलकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details