लखनऊ: थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शनिवार सुबह करीब 9 बजे पति ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति सुधांशु मिश्रा ने पत्नी दीक्षा पर मामूली कहासुनी के चलते उसकी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दंपती ठाकुरगंज क्षेत्र के एकता नगर के रह रहा था.
लखनऊ: पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या - crime in lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी.
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के एकता नगर का है. जहां सुधांशु मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी दीक्षा को परिवारिक कलह के कारण गोली मार दी. शनिवार सुबह करीब 9 बजे उसने प्तनी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही मौके से ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के आरोपी सुधांशु मिश्रा पर आगे की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. वहीं ठाकुरगंज पुलिस आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.