लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का आयोजन 25 जून की जगह इस बार 18 जून को होगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रामपुर में होने वाले आयोजन को पीएमओ से हरी झंडी मिलेगी. रामपुर में पहली बार एक साथ दो हज़ार ज़्यादा महिलाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. मन की बात में इस बार देशभर से 12 स्थानों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मुस्लिमों के बीच में माहौल बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को लेकर भी यही बातें कही जा रही हैं. ऐसे तौर पर इस मन की बात के बाद मुस्लिम महिलाओं के बीच में प्रधानमंत्री के प्रति और संवेदना बढ़ेगी. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं के उल्लेखनीय कामों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार बासित अली का कहना कि आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं होंगी. इनमें से भी ज़्यादातर मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को सम्मिलित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में रहने की वजह से यह आयोजन 25 जून की जगह 18 जून को होगा. मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में आयोजित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं से वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा से सभी वर्गों के लिए संवेदनशील रहे हैं. इसलिए यहां विशेष आयोजन किया जा रहा है.