लखनऊः राजधानी में यूपी के कानून व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई. जब एक शख्स को कुछ लोग उठा कर ले गए और दो दिनों तक बंधक बनाकर पिटते रहे. मामला गोमतीनगर विस्तार इलाके का है. जहां गुरुवार को नीरज कुमार शुक्ला को बाराबंकी के आलम, आजम, गौरव और आयुष जबरन अपने कार में बैठाकर ले गए. उन्होंने नीरज को दो दिनों तक बंधक बनाये रखा और जमकर पिटाई भी की. इस दौरान चारों आरोपियों ने नीरज के घर वालों से रुपये की मांग की. जिसके बाद पीड़ित की मां प्रभा शुक्ला ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिकथाने के लौलाई इलाके में स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी प्रभा शुक्ला ने तहरीर दिया की उसके बेटे नीरज को कुछ लोग जबरन लेकर चले गए हैं. वे लोग फोन कर ऑनलाइन माध्यम से 10 हजार रुपए भी मांग रहे हैं. उनका बेटा अभीतक घर नहीं लौटा. इसके बाद पुलिस ने तहरीर की जांच कर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया और नीरज की तलाश में जुट गई. शनिवार की देर शाम पुलिस ने नीरज को पारा इलाके से खोज निकाला. लेकिन आरोपी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 तक शाह-नड्डा संभालेंगे यूपी चुनाव की बागडोर
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार पवन पटेल का कहना है पुलिस की पूछताछ में नीरज ने बताया की उसने अपनी कार आजम को बनने के लिए दिया था. इसके चलते गुरुवार को वो अपने तीन दोस्तों के साथ आजम दुकान पर आया और कहा कार का एक पार्ट पारा में है. इसके बाद जबरन कार में बैठाकर ले गया. उसने पारा इलाके में कहीं ले जाकर जमकर पिटाई की. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.