उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल की लापरवाही से टॉयलेट में गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत - Patient dies after falling in toilet

उत्तर प्रदेश के राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज की टॉयलेट में गिर कर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बावजूद उन्हें यूरिन बैग नहीं दिया गया. साथ ही अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है.

बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत

By

Published : Sep 17, 2019, 10:37 AM IST

लखनऊ :राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में एक बार फिर से बलरामपुर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. दरअसल एक वृद्ध मरीज को सांस में ले लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर बुजुर्ग मरीज पेशाब के लिए बाशरूम गए तो वहां पर उनकी गिरकर मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी. चक्कर आने से वह गिर गए और उनकी मौत हो गई है.

बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत

क्या है पूरा मामला

  • बलरामपुर अस्पताल के वार्ड नंबर दो के माधवराम को सांस में लेने की दिक्कत थी.
  • इस पर उनके परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया था.
  • मृतक बुजुर्ग को वार्ड नंबर 2 में शिफ्ट किया गया था. दोपहर में पेशाब के लिए बाथरुम गए हुए थे वहां उनकी गिरकर मौत हो गई.
  • इस दौरान उनका कोई भी अटेंडेंट, वार्ड बॉय, सिस्टर तक मौजूद नहीं थी.
  • तबीयत गंभीर होने के बावजूद भी यूरिन बैग की सुविधा भी नहीं दी गई थी.
  • बुजुर्ग खुद ही बाथरूम उठकर चले गए जहां पर वह गिर गए और 10 मिनट तक बाथरूम में पड़े रहे.
  • मरीज का बेटा जगदीश प्रसाद जब वहां पहुंचा तो पिता को उठा कर बेड पर लिटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
  • घटना से नाराज मरीजों के तीमारदारों ने डॉक्टरों व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया.

सांस में तकलीफ के बाद 2 दिन पहले मरीज को भर्ती कराया था. मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी उन्हें यूरिन बैग तक नहीं लगाया गया.

जगदीश प्रसाद, मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details