लखनऊ: राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र के पास एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राम लीला ग्राउंड के बाहर हुई इस मौत से आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राम लीला ग्राउंड गेट के सामने अधेड़ की मौत - बाजारखाला थाना क्षेत्र में मौत
राजधानी लखनऊ में ऐशबाग रामलीला ग्राउंड गेट के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, अधेड़ उम्र के व्यक्ति की अचानक रामलीला ग्राउंड के गेट के सामने मौत हो गई. इस व्यक्ति ने नीले कलर की जैकेट पहन रखी थी. मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आस-पास के लोगों से इस मृतक की फोटो दिखाकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
बाजारखाला इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐशबाग राम लीला ग्राउंड के गेट सामने एक अधेड़ की अचानक मौत हो गई थी. मामले की जानकारी स्थानीयों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम-112 पर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी.