उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डायल 100 की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन के सामने पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हजरतगंज इलाके में शव को रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की है.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:22 PM IST

डायल 100 की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.

लखनऊ:राजधानी में पुलिस लाइन के सामने डायल 100 की गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और उसका बच्चा घायल हो गया.

घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. परिजनों ने पुलिस वालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शव को रख कर प्रदर्शन किया. एसीएम संतोष कुमार के आश्वासन के बाद परिजनों ने हंगामा शांत किया.

डायल 100 की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.

डायल 100 की गाड़ी ने मारी टक्कर

  • पुलिस लाइन के बाहर पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद अब्दुल इकलाख की मौके पर मौत हो गई.
  • उसकी बीवी की हालात नाजुक है और उसका इलाज किया जा रहा है.
  • परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके भाई की मौत हुई है.
  • आक्रोशित परिजनों ने डीएम आवास और हजरतगंज कोतवाली के पास मृतक के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: RTO का सर्वर दिन भर रहा ठप , आवेदकों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कल देर रात अब्दुल इकलाख अपनी बीबी यास्मीन और बेटा अल्तमस के साथ आ रहा था. पुलिस लाइन के बाहर पुलिस की 100 नम्बर की गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और पुलिस वाले मौके से फरार हो गए.

वहां मौजूद पुलिस वालों ने घायल लोगों की कोई मदद नहीं की. राहगीरों ने उनको ट्रामा सेंटर इलाज के लिए पहुंचाया. अब इकलाख की मौत हो गई, जबकि उसकी बीवी की हालत नाजुक बनी हुई है. बेटे के 2 दांत टूट गए हैं. आक्रोशित मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. एसीएम संतोष कुमार में परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details