लखनऊ:राजधानी में पुलिस लाइन के सामने डायल 100 की गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और उसका बच्चा घायल हो गया.
घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. परिजनों ने पुलिस वालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शव को रख कर प्रदर्शन किया. एसीएम संतोष कुमार के आश्वासन के बाद परिजनों ने हंगामा शांत किया.
डायल 100 की गाड़ी ने मारी टक्कर
- पुलिस लाइन के बाहर पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद अब्दुल इकलाख की मौके पर मौत हो गई.
- उसकी बीवी की हालात नाजुक है और उसका इलाज किया जा रहा है.
- परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके भाई की मौत हुई है.
- आक्रोशित परिजनों ने डीएम आवास और हजरतगंज कोतवाली के पास मृतक के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.