उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - बिजली गिरने से महिला झुलसी

यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास दिलाने का आश्वासन दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊ: घटना राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना गांव की है. जहां खेत में धान की निराई कर रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे गुड्डू रावत नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में एक महिला झुलस गई. महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत.

जानिए पूरी घटना-

  • घटना राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना गांव की है.
  • जहां गुड्डू रावत नामक युवक खेत में धान की निराई कर रहा था.
  • इसी दौरान युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई.
  • जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई.
  • महिला को इलाज के लिए राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

    ये भी पढ़ें- मथुरा: सरोवर कुंड में डूबने से 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत

राम सागर अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है. मृतक के परिवार में पत्नी रीना दो लड़की एक छोटा लड़का है. घटना की सूचना पर पहुंचे बख्शी का तालाब के एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया मृतक मजदूर किसान के परिवार को करीब 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री आवास और एक शौचालय दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details