उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत - इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन

लखनऊ के मलिहाबाद में अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. रेलवे पटरी के किनारे शव पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए, परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 9:06 PM IST

लखनऊ : मलिहाबाद में बुधवार को अमानीगंज गांव निवासी बाबूलाल 55 (वर्ष) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

'मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था'

ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल चौहान का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था. उनका इलाज भी चल रह था. बुधवार को वह घर से निकल गए और वह टहलते-टहलते मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के निकट ईसापुर के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

काफी दिनों से चल रहा था इलाज

ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे महेंद्र व धर्मेंद हैं. परिजनों के अनुसार दिमागी संतुलन ठीक न होने के कारण उनको घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था. बुधवार को सभी लोग अपने घरेलू कार्यो में व्यस्त थे, उसी समय वह घर से निकल गए. वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा की हुई.

मलिहाबाद इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि रेलवे द्वारा रेल पटरी के किनारे शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-दो हिस्सों में कटा शरीर, फिर भी 13 घंटे मौत से लड़ता रहा जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details