उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Auto driver commits suicide

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में एक ऑटो चालक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 26, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज में एक ऑटो चालक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक ऑटो चालक की पत्नी सोमवार को अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी. पुलिस ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

फंदे से लटकता मिला शव
राजधानी के ठाकुरगंज अंतर्गत मिश्री बाग निवासी ऑटो चालक सोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोनू की पत्नी ने बताया कि सोमवार को वह अपने बेटे को लेकर मायके गई थी और आज जब वापस लौटी तो सोनू का शव फंदे से लटकता मिला.

आत्महत्या की नहीं हो सकी वजह साफ
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. इस दौरान शव के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी.

इसे भी पढे़ं-मां की मौत का बदला लेने के लिए की सौतेली मां की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details