उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहे की रॉड से युवक की पीट-पीटकर हत्या - युवक की हत्या

राजधानी लखनऊ में एक युवक की पैसे के लेन-देन को लेकर उसकी रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्यारोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

लोहे की रॉड से युवक की पीटकर हत्या
लोहे की रॉड से युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Sep 14, 2020, 10:23 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना क्षेत्र मड़ियाव में एक युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बीच-बचाव करने आए युवक के दोस्तों को भी घायल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता के साथ हमलावरों में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर युवक पर रॉड से हमला किया गया था. हमला करने वाले मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. रॉड के हमले से लहूलुहान घायल सुनील को मृत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल सुनील को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने एक हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. इस पूरे मामले पर पुलिस सभी एंगल पर तफ्तीश कर रही है. पुरानी रंजिश के तहत जांच भी कर रही है. डीसीपी शालिनी से मिली जानकारी में बताया गया कि हत्यारोपी को तलाशने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं. जल्द ही शेष दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details