लखनऊः गोमती नगर विस्तार पुलिस ने मनकापुर गोंडा के रहने वाले वीरेंद्र बहादुर पांडे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वीरेंद्र बहादुर पर आरोप है कि इसने एक पत्नी के रहते दूसरी युवती को धोखे से रखकर उसका शारीरिक शोषण किया और पहली पत्नी से तलाक का फर्जी तलाकनामा दिखाकर युवती से शादी की. साथ ही दूसरी युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया.
सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
पीड़ित युवती ने बताया कि वीरेंद्र बहादुर पांडे से उसकी मुलाकात लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई थी. पीड़ित की तहरीर पर विरेंद्र बहादुर के खिलाफ गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने युवती का यौन शोषण करने, धोखाधड़ी कर उससे विवाह करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया.