लखनऊ: मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले ट्रक मालिक को महीने में ट्रक के बदले मोटी रकम मिलने का झांसा देकर तीन महीने पहले नटवरलाल एग्रीमेंट कराकर ट्रक लेकर चपंत हो गया. दो महीने तक किराये के पैसे न मिलने पर मालिक को शक हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने नटवर लाल को पकड़कर मोहनलालगंज पुलिस के हवाले कर अपना ट्रक वापस दिलाने की गुहार लगायी. नटवरलाल को हिरासत (man arrested for cheating truck owners) लेकर पूछताछ का दावा करने वाली पुलिस भी ट्रक बरामद करने में नाकाम रही.
मोहनलालगंज के भंसडा गांव निवासी प्रभात चौरसिया ने बताया उनके पास एक दस चक्का ट्रक है, जिसे वो भाड़े पर देते थे.3 फरवरी 2023 को उनके पास विकास सिंह निवासी राजपुर बुजुर्ग जनपद उन्नाव आया. उसने ट्रक किराये पर देने पर प्रति माह 35 हजार रुपये देने का लालच दिया. और एक माह का एडवांस देकर 11महीने का एग्रीमेंट कराकर ट्रक अपने साथ लेकर चला गया. दो महीने बीत जाने के बाद भी तय रकम भी नहीं दी और फोन भी उठाना भी बंद कर दिया.
इस दौरान कुछ अन्य ट्रक मालिकों को ट्रक किराये पर लेने का झांसा देने के लिए विकास ने मिलने के लिये बुलाया. ये जानकारी प्रभात चौरसिया को मिली तो वो ट्रासपोर्ट नगर में मीटिगं वाली जगह पर पहुंच गया. उसने विकास से अपनी ट्रक के बारे में पूछा, तो वह सकपका गया. इस दौरान विकास ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद विकास ने ट्रक मोहनलालगंज क्षेत्र में होने की बात कही. उसे लेकर मोहनलालगंज आया तो ट्रक नहीं मिला. इसके बाद उनसे रायबरेली के ऊँचाहार में ट्रक खड़ा होने की बात कही थी, लेकिन वहां भी ट्रक नहीं मिला.