लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर मजदूरों की घर वापसी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में आम लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान पंकज पुनिया नाम के एक शख्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मामला दर्ज हुआ है.
यूपी में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर फर्जी बसों की सूचना देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.