लखनऊ : मलिहाबाद के पुरवा गांव में शुक्रवार को घर में मृत मिले संजीत शर्मा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्टे में शराब पिलाने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या की पुष्टि (confirmation of strangulation) होने पर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर लड़की के भाई की हत्या का मामले में गांव के ही रामू को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजीत के गले की हड्डी टूटने का जिक्र किया है.
गौरतलब है कि मलिहाबाद कोतवाली (Malihabad Kotwali) क्षेत्र के पुरवा गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव उसके ही घर में ही संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. कमरे में देशी शराब की दो खुली बोतलें तखत पर रखी थी. बगल में युवक का शव पड़ा मिला था. संजीत शर्मा (27) लेखपाल का मुंशी था और तहसील में फरियादियों के आवेदन लिखता था. संजीत नशे का आदी भी था और रात में अपने दोस्तों के साथ बैठकर नशा करता था. दो दिन पूर्व उसकी बहन ममता अपने रिश्तेदारों के साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी दर्शन करने गई थी. उश दिन संजीत घर पर अकेला ही था.