लखनऊ: नेपाल की रहने वाली महिला ने राजधानी लखनऊ के चिनहट में रहने वाले प्रवीण यादव नाम के एक युवक पर छेड़छाड़, व्यक्तिगत वीडियो सार्वजनिक करने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. डीसीपी ईस्ट चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाए कि वह चिनहट थाना क्षेत्र में नौकरी करती थी, जहां पर उसकी दोस्ती प्रवीण यादव नाम के एक युवक से हुई. बीते दिनों पीड़िता लखनऊ छोड़कर नागपुर रहने लगी.
लखनऊ: युवक ने नेपाली महिला के वीडियो किए वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नेपाली महिला का वायरल वीडियो
राजधानी लखनऊ में चिनहट थाने में नेपाल की रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत वीडियो सार्वजनिक करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला के सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो को हटा दिया गया है.
इसी बीच पीड़िता व युवक के बीच में कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता के व्यक्तिगत वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए. सोशल मीडिया पर अपने वीडियो देखने के बाद पीड़िता ने नागपुर में निल (शून्य) एफआईआर दर्ज कराई. नागपुर पुलिस ने पीड़िता को पुलिस टीम के साथ लखनऊ भेजा. पुलिस टीम के साथ लखनऊ पहुंची पीड़िता की शिकायत पर चिनहट थाना में गंभीर धाराओं में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो को हटा दिया गया है. आरोपी युवक प्रवीण यादव मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है और चिनहट क्षेत्र में रहकर नौकरी करता है.
पुलिस विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता नेपाल की रहने वाली है और पिछले 2 वर्षों से भारत में रह रही है. इस दौरान लखनऊ सहित कई जनपदों में रहकर पीड़िता ने नौकरी की है. जब पीड़िता लखनऊ में रह रही थी, तो वह प्रवीण कुमार के संपर्क में आई. दोनों में संबंध थे, लेकिन बीते दिनों जब पीड़िता अगस्त महीने से नागपुर में रहने के लिए गई तो दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया और इस विवाद के चलते ही आरोपी ने पीड़िता के वीडियो सार्वजनिक कर दिए. इसके बाद पीड़िता ने तीन अगस्त को नागपुर में शून्य एफआईआर दर्ज कराई. इसके आधार पर चिनहट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.